Coronavirus: Delhi में Night Curfew, Corona Vaccine लगवाने के लिए लेना होगा ई-पास | वनइंडिया हिंदी

2021-04-06 128


In view of the increasing cases of corona in Delhi, the Kejriwal government has announced a night curfew from today. According to Delhi government officials, there will be a 'night curfew' from 10 am to 5 am in Delhi till 30 April. With this, the government has also announced to install the Corona vaccine 24 hours from today. In such a situation that there is no doubt in the people, the government has simultaneously released information about which people will be kept away from the ban of movement in the night.

दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए केजरीवाल सरकार ने आज से नाइट कर्फ्यू का ऐलान किया है. दिल्ली सरकार के अधिकारियों के अनुसार दिल्ली में 30 अप्रैल तक रात 10 बजे से सुबह पांच बजे तक ‘नाइट कर्फ्यू' रहेगा. इसी के साथ सरकार ने आज से ही 24 घंटे कोरोना वैक्सीन लगाने का भी ऐलान किया है. ऐसे में लोगों में किसी प्रकार का संदेह न पैदा हो लिहाजा सरकार ने साथ-साथ यह जानकारी भी जारी कर दी है कि इस कर्फ्यू में भी किन लोगों को रात में आने-जाने की पाबंदी से दूर रखा जाएगा.

#Coronavirus #DelhiCorona #Delhi

Videos similaires